Last Updated: Friday, September 7, 2012, 18:55

कानपुर: कोयला ब्लॉक आवंटन मामले को लेकर विवादों में घिरे केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने शुक्रवार को कहा कि यदि उन पर लगाया जा रहा एक भी आरोप सही साबित हुआ तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे। कानपुर पहुंचे केंद्रीय कोयला मंत्री ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में बैठे भाजपा के बड़े नेताओं में आरोप लगाने की हिम्मत नहीं है तो अब एक छुटभैये नेता द्वारा आरोप लगवाए जा रहे हैं।
जायसवाल ने कहा कि छुटभैये नेता द्वारा आरोप बड़े नेताओं के इशारे पर ही लगाया जा रहा है। भाजपा नेताओं को आरोप साबित करने की मैं चुनौती देता हूं। यदि आरोप साबित हुआ तो मैं राजनीतिक जीवन से सन्यास ले लूंगा।
जायसवाल बोले, " राजनीतिक जीवन से इस शर्त पर संन्यास लूंगा कि यदि आरोप साबित नहीं हो पाए तो आरोप लगाने वाले मुंह पर कालिख पोतकर कानपुर की सड़कों पर घूमेंगे।"
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने गुरूवार को कानपुर में एक पत्रकार वार्ता कर जायसवाल पर कोयला घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था। सोमैया ने कहा था कि वह इससे जुड़े साक्ष्य मुम्बई में केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौपेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 7, 2012, 18:55