‘आरोप साबित होने तक इस्तीफा नहीं देंगे खुर्शीद’

‘आरोप साबित होने तक इस्तीफा नहीं देंगे खुर्शीद’

‘आरोप साबित होने तक इस्तीफा नहीं देंगे खुर्शीद’ भुवनेश्वर : प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद उस वक्त तक इस्तीफा नहीं देंगे जब तक उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से की जा रही जांच में उनके खिलाफ लगाए गए आरोप साबित नहीं हो जाते।

नारायणसामी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कानून मंत्री तब तक इस्तीफा नहीं देंगे जब तक उनके खिलाफ लगाए गए आरोप साबित नहीं हो जाते। उत्तर प्रदेश सरकार आरोपों की निष्पक्ष जांच कर रही है। रिपोर्ट का इंतजार करिए।

आरोपों के आधार पर किसी निष्कर्ष तक पहुंचने को ‘मूल्यों के खिलाफ’ करार देते हुए मंत्री ने कहा कि खुर्शीद और उनकी पत्नी ने कल बहुत सारे तथ्यों स्पष्ट कर दिए। दूसरी ओर, नारायणसामी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के इस आरोप से साफ इनकार किया कि केंद्र की संप्रग सरकार ओडिशा के साथ भेदभाव कर रही है। मंत्री ने कहा कि केंद्र ने 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान ओडिशा के लिए एक लाख करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 15, 2012, 22:44

comments powered by Disqus