Last Updated: Friday, November 2, 2012, 17:06
नई दिल्ली : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज कहा कि यदि नितिन गडकरी की कंपनी में वित्तीय गड़बड़ी के आरोप साबित होते हैं तो उन्हें ‘पार्टी को जवाब’ देना चाहिए। भाजपा में अन्य से अलग राय रखने वाले किसी नेता की इस बारे में यह पहली टिप्पणी है।
पार्रिकर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, ‘यदि आरोप सही साबित होते हैं और कुछ व्यक्तियों ने हेरफेर किया है, चाहे वह गडकरी हों या रॉबर्ट वाड्रा या वह प्रधानमंत्री हों, व्यक्ति को अपनी पार्टी और उन लोगों को जवाब देना चाहिए जो उसे चुनते हैं।’ उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया कि इस चरण में वह ‘सिर्फ आरोप लगाए जाने की वजह से गडकरी के खिलाफ कुछ भी मानने को तैयार नहीं हैं।’
मीडिया में गडकरी संचालित पूर्ति शुगर एंड पॉवर लिमिटेड की कथित संदिग्ध फंडिंग के बारे में खबरें आने के बाद विभिन्न दल जांच की मांग कर रहे हैं। पिछले हफ्ते भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में गडकरी का समर्थन किया गया और अभी उनके इस्तीफे की संभावना से इनकार किया गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 2, 2012, 17:06