आर्थिक मंदी के लिए प्रणब जिम्मेदार: संगमा

आर्थिक मंदी के लिए प्रणब जिम्मेदार: संगमा

आर्थिक मंदी के लिए प्रणब जिम्मेदार: संगमाअमृतसर : राष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा समर्थित उम्मीदवार पीए संगमा ने आर्थिक मंदी के लिए रविवार को वित्त मंत्री और संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी पर निशाना साधा।

संगमा ने कहा, यदि रूपया अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है, यदि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साख घटा दी गई है, यदि इतना अधिक भ्रष्टाचार है तो इसका जिम्मेदार कौन है? भाजपा, अन्नाद्रमुक और बीजद समर्थित संगमा ने यहां स्वर्ण मंदिर की यात्रा के दौरान संवाददाताओं से बात कही।

उन्होंने कहा, आप व्यक्तिगत रूप से देखें, वह वित्त मंत्री हैं जो महंगाई, भ्रष्टाचार, रूपये के अवमूल्यन के लिए जिम्मेदार हैं और कालाधन को वापस लाने के मुद्दे के लिए प्रधानमंत्री और उनका कैबिनेट सामूहिक रूप से जिम्मेदार है लेकिन व्यक्तिगत रूप से इसकी जिम्मेदारी वित्त मंत्री की है। संगमा ने कहा कि लोकतंत्र को मौजूदा आर्थिक हालात पर चर्चा कराने की जरूरत है।
हालांकि, कांग्रेस ने मुखर्जी को बहस के लिए चुनौती देने वाले संगमा की पेशकश को खारिज कर दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि संविधान भारत के राष्ट्रपति को देश की अर्थव्यस्था का प्रबंधन करने का आदेश नहीं देता है।

इसबीच, पंजाब सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने संगमा से टेलीफोन पर बात की और उन्हें शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

संगमा ने कहा कि वह अपनी जीत के लिए बिल्कुल आश्वस्त हैं क्योंकि उन्हें राजग का समर्थन हासिल है। इसके अलावा, कई अन्य राजनीतिक दलों ने उनके पक्ष में वोट देने का उन्हें आश्वासन दिया है। संगमा ने यह भी कहा कि संप्रग से गठजोड़ रखने वाले कई राजनीतिक दल उनके पक्ष में मतदान कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि मुखर्जी को कॉरपोरेट जगत का समर्थन प्राप्त है जबकि उन्हें जनता का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने वीवी गिरि का उदाहरण दिया, जिन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की थी।
उन्होंने कहा कि इस बार इतिहास फिर से खुद को दोहरा सकता है। उन्होंने दावा किया कि संप्रग के सभी जोड़ घटाव निराधार साबित होंगे।

संगमा की स्वर्ण मंदिर की यात्रा के दौरान उनके साथ उनके पुत्र, अमृतसर से भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू, एसएडी के राज्य सभा सदस्य बलविंदर भुंडर और एसएडी नेता प्रेम सिंह चंदुमाजरा भी थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 25, 2012, 00:10

comments powered by Disqus