Last Updated: Wednesday, June 6, 2012, 09:11
ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: देश की मौजूदा खराब आर्थिक हालात को सुधारने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इस उच्च स्तरीय बैठक में कैबिनेट के सभी महत्वपूर्ण मंत्री शामिल होंगे। आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुनियादी ढाचे और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा के लिए मंत्रियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में माना जा रहा है कि सरकार कई लंबित परियोजनाओं को मंजूरी दे सकती है।
इसी सिलसिले में माना जा रहा है कि इस बैठक में नवी मुंबई सहित 3 बड़े एयरपोर्ट को मंजूरी दी जा सकती है। इसके अलावा 3-4 नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बनाने पर सहमति मुमकिन है। पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत 10-12 एयरपोर्ट बनाने की योजना है।
प्रधानमंत्री की इस अहम बैठक में मुंबई में एलिवेटेड रेल कॉरिडोर बनाने को मंजूरी दी जा सकती है। रेल मंत्रालय की रेल इंजन बनाने के लिए 2 प्लांट लगाने की योजना है। साथ ही मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने पर चर्चा हो सकती है।
सोमवार को इस बैठक से पहेल पीएम ने कहा था कि हमारे देश और हमारी अर्थव्यवस्था के लिए मुश्किल समय हैं, यह घड़ी हमारी इच्छा और दृढ़ संकल्प की परीक्षा का है।
सरकार की चुनौतियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि विश्व अर्थव्यवस्था में सुस्ती का असर यहां भी हो रहा है। देश् में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि ईरान को लेकर तनाव और पश्चिम एशिया में अनिश्चित माहौल के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ रही है, जिसका असर यहां के लोगों पर भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लक्ष्य को हासिल करना भी सरकार की महत्वपूर्ण चुनौतियां हैं।
First Published: Wednesday, June 6, 2012, 09:11