Last Updated: Wednesday, May 16, 2012, 10:05
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि आर्थिक सुधारों पर श्वेत पत्र लाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। गोविंद प्रसाद मिश्र, पीसी मोहन, पोन्नम प्रभाकर तथा रजय्या सिरिसिल्ला के सवालों के लिखित जवाब में विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री अश्वनी कुमार ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आर्थिक सुधार की प्रक्रिया चलती रहती है और सरकार देश में आर्थिक सुधारों की स्थिति तथा गति के संबंध में वाषिर्क सर्वेक्षण, बजट तथा विभिन्न नीतिगत वक्तव्यों के माध्यम से समय समय पर जानकारी देती है।
उनसे सवाल किया गया था कि क्या सरकार का विचार बारहवीं योजनावधि के दौरान देश में मौजूदा आर्थिक स्थिति के मद्देनजर आर्थिक सुधारों पर श्वेतपत्र लाने का है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 17, 2012, 00:36