आर्थिक हालात खराब, लेकिन खतरा नहीं है:चिदंबरम

आर्थिक हालात खराब, लेकिन खतरा नहीं है:चिदंबरम

भोपाल: केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा है कि देश के वर्तमान आर्थिक हालात खराब हैं, लेकिन इसे लेकर कोई खतरा नहीं है।

केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद एवं वी नारायण सामी के साथ आज यहां आए चिदम्बरम ने भोपाल गैस पीड़ितों के लिए बने भोपाल मेमोरियल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर (बीएमएचआरसी) का दौरा करने तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘मुझे विश्वास है कि हम मौजूदा चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने में सक्षम हैं।’

उन्होंने कहा कि वर्तमान हालातों का सामना करने को लेकर कुछ कहने से पहले, संप्रग एक और संप्रग दो सरकार के काम करने की अलग-अलग परिस्थितियों के बारे में विचार कर लेना चाहिए। संप्रग एक सरकार के समय अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक हालात बहुत अच्छे थे तथा इसी वजह से वह सरकार नौ प्रतिशत विकास दर हासिल कर सकी थी।


चिदम्बरम ने कहा कि जबकि संप्रग दो के समय हालात तेजी से खराब हुए और जर्मनी को छोड़कर कोई यूरोपीय देश तंगी के इस दौर में विकास नहीं कर सका है। यहां तक कि कच्चे तेल की कीमतें भी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उस समय की तुलना में काफी अधिक हैं।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि मौजूदा चुनौतियों से निपटने में भारत सक्षम है, क्योंकि वह 1991 के बाद वह कई चुनौतियों से उबरा है। इस समय भी हालात उससे अलग नहीं हैं और हम उससे सफलतापूर्वक उबर जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 5, 2012, 14:21

comments powered by Disqus