आर्मी चीफ-एंटनी के बीच अहम मुलाकात - Zee News हिंदी

आर्मी चीफ-एंटनी के बीच अहम मुलाकात



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह और रक्षा मंत्री एके एंटनी के बीच आज मुलाकात हुई।

 

सेना प्रमुख की ओर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखी चिट्ठी मीडिया में लीक होने के बाद रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख की यह पहली मुलाकात है।

 

जनरल वी के सिंह से मुलाकात के बाद एके एंटनी ने रक्षा उपकरणों खरीद की प्रक्रिया में सुधार किए जाने पर जोर दिया है। उन्होंने कम वक्त में जरूरी तकनीकी जांच, ट्रायल की भी बात कही है। इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने सर्विस हेडक्वार्टर को ज्यादा वित्तीय अधिकार दिए जाने की वकालत की है।

 

एंटनी और सेना प्रमुख की यह बैठक उस चिट्ठी के सार्वजनिक होने के हुई जिसमें जनरल सिंह ने प्रधानमंत्री से टैंकों के लिए आयुध की कमी और थलसेना की हवाई रक्षा प्रणाली के पुराने पड़ जाने की बात कही थी ।

 

मीडिया में चिट्ठी लीक हो जाने के बाद बवाल मच गया था और अब सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है ।
रक्षा मंत्रालय की शीषर्स्थ संस्था रक्षा अधिग्रहण परिषद तीनों सेनाओं, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और तटरक्षक बल से जुड़े खरीद प्रस्तावों पर चर्चा करेगी ।  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 2, 2012, 19:40

comments powered by Disqus