आर्मी चीफ के खिलाफ तेजिंदर ने अर्जी वापस ली - Zee News हिंदी

आर्मी चीफ के खिलाफ तेजिंदर ने अर्जी वापस ली

नई दिल्ली: रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली जिसमें सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह के कथित गलत आचरण की सीबीआई जांच की मांग की गई थी ।

 

न्यायमूर्ति पी सदाशिवम और न्यायमूर्ति जे चेलामेश्वर के समक्ष पेश होते हुए वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने न्यायालय से गुहार लगाई कि याचिका को वापस लेने की इजाजत दी जाए ।

 

धवन ने कहा, ‘कृपया इस फाइल को बिल्कुल नहीं खोलिए । कृपा कर मुझे याचिका को वापस लेने और उचित मंच पर जाने की इजाजत दी जाए ।’ पीठ ने , इसके बाद, याचिका को वापस लेने की अनुमति दे दी ।

 

तेजिंदर सिंह 25 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट गए थे और रक्षा मंत्री के कार्यालय की कथित जासूसी में सेना प्रमुख की कथित भूमिका की जांच करने और गलत आचरण के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी ।
सरकार पहले ही जासूसी की खबरों से इंकार कर चुकी है ।

 

सेना प्रमुख ने तेजिंदर सिंह पर टाट्रा ट्रकों की खरीद के लिए उन्हें 14 करोड़ रूपये घूस की पेशकश करने का आरोप लगाया था जिसके बाद तेजिंदर ने यह याचिका दायर की थी । सेना प्रमुख की शिकायत के बाद सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की ।

 

सिंह ने जनरल वी के सिंह और सेना के अन्य चार वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ एक सुनवाई अदालत में आपराधिक मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है ।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 10, 2012, 14:40

comments powered by Disqus