आसाराम का U टर्न, कहा-पीड़िता को दोष कैसे दे सकता हूं, Asaram Bapu’s U-turn, says how can he blame the gang-rape victim

आसाराम का U टर्न, कहा-पीड़िता को दोष कैसे दे सकता हूं

आसाराम का U टर्न, कहा-पीड़िता को दोष कैसे दे सकता हूंज़ी न्यूज ब्यूरो

मुम्बई : दिल्ली गैंगरेप घटना पर दिए गए अपने विवादित बयान से पलटते हुए आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने पीड़िता के बारे में कोई असंवेदनशील बयान नहीं दिया था। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि उनसे गलती हुई है तो वह माफी मांगते हैं।

इसके पहले रिपोर्टों में आसाराम के हवाले से कहा गया, ‘इस मामले में केवल 5-6 लोग अपराधी नहीं हैं। पीड़ित लड़की भी बलात्कारियों जितनी ही दोषी है। उसे अपराधियों को भाई बुलाना चाहिए था और उनसे रहम करने की अपील करनी चाहिए थी। इससे उसकी जान एवं इज्जत बच गई होती। एक हाथ से ताली नहीं बजती।’

लेकिन आज समाचार चैनल ‘टाइम्स नाउ’ से बात करते हुए आसाराम अपने पहले के बयान से पलट गए और यह जाहिर करने की कोशिश की कि उनके बयान को गलत अर्थों में पेश किया गया।

उन्होंने कहा,‘मैंने लड़की के बारे में काफी सहानुभूति पूर्वक बातें कीं। मैं इतना क्रूर कैसे हो सकता हूं कि उसे जिम्मेदार ठहराऊं। उसके साथ अन्याय हुआ है।’

आसाराम ने कहा कि यहां तक कि वह सांप से भी प्रेम करते हैं तो ऐसे में वह मीडिया के बारे कैसे गलत बोल सकते हैं।

उन्होंने कहा,‘मैं यह कभी नहीं कह सकता हूं कि मीडिया भौंकता है।’ इसके पहले आसाराम ने अपनी आलोचना कनरे वालों को ‘भौंकने वाला कुत्ता’ कहा था।

आसाराम ने अपने समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कहा था कि एक कुत्ता भौंकने की शुरुआत करता है तो फिर दूसरा कुत्ता भी भौंकने लगता है। इस तरह सभी कुत्ते भौंकना शुरू कर देते हैं। अगर हाथी कुत्ते की तरफ दौड़ता है तो कुत्ते का महत्व बढ़ जाता है और मैं उन कुत्तों (गैंगरेप की आलोचना करनेवालों) की तरफ नहीं दौड़ूंगा। मैं उन कुत्तों की तरफ आखिर क्यूं दौड़ूं।

इस बयान में दिल्ली गैंगरेप की आलोचना कर रहे लोगों को आसाराम बापू ने भौंकने वाला कुत्ता और खुद को हाथी बताया है।

First Published: Tuesday, January 8, 2013, 21:26

comments powered by Disqus