आसाराम को आत्मसमर्पण कर देना चाहिए:अंबिका सोनी

आसाराम को आत्मसमर्पण कर देना चाहिए: अंबिका सोनी

जम्मू : प्रवचनकर्ता आसाराम के समर्थकों द्वारा मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस महासचिव अंबिका सोनी ने शनिवार को कहा कि नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोपी आसाराम को कानून के समक्ष आत्मसमर्पण कर देना चाहिए।

अंबिका ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘जो लोग इस तरह के आरोपों का सामना कर रहे हैं, उन सभी को कानून के सामने समर्पण कर देना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि किसी के साथ नरमी नहीं बरती जानी चाहिए और ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए।

जोधपुर में मीडियाकर्मियों पर हमले की घटना पर उन्होंने कहा, ‘जब कोई हिंसा करता है तो इसका मतलब है कि उसका पक्ष कमजोर है। मजबूत पक्ष वाले हिंसा नहीं करते।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 31, 2013, 19:33

comments powered by Disqus