आस्ट्रेलियाई वायुसेना प्रमुख ने उड़ाया एसयू-30

आस्ट्रेलियाई वायुसेना प्रमुख ने उड़ाया एसयू-30

जोधपुर : आस्ट्रेलियाई वायुसेना के प्रमुख एयर मार्शल ज्योफ्री ब्राउन ने अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान भारत के अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान एसयू-30 पर हाथ अजमाया। जोधपुर हवाई केंद्र पर पिछले साल सुखोई विमानों का एक स्क्वाड्रन तैनात किया गया था और जल्द ही यहां पर एक और स्क्वाड्रन तैनात किया जाएगा। एक सूत्र ने कहा, ‘हवाई ठिकाने पर उन्होंने (ब्राउन ने) कुछ दूरी तक इसे उड़ाया और बहुत सुखद अनुभव के साथ उतारा।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 8, 2012, 08:52

comments powered by Disqus