Last Updated: Wednesday, December 7, 2011, 15:30
नई दिल्ली : सरकार की ओर से सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर डाले जाने वाले संदेश-सामग्रियों (कंटेंट) पर निगरानी करने संबंधी पहल को लेकर दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों के निशाने पर आ गए हैं। इंटरनेट की दुनिया में सरकार की ओर से की जाने वाली कथित सेंसरशिप को लेकर सख्त प्रतिक्रिया जताई जा रही है।
सांसद राजीव चंद्रशेखर, लेखिका शोभा डे और फिल्मकार शेखर कपूर जैसी हस्तियों ने भी सिब्बल के उस बयान पर नाखुशी जाहिर की है, जिसमें केंद्रीय मंत्री ने संकेत दिया था कि सरकार इंरनेट साइट पर मौजूद आपत्तिजनक एवं आक्रामक सामग्रियों को हटाने के लिए कदम उठा सकती है।
इन हस्तियों का कहना है कि सरकार विचारों पर सेंसर नहीं कर सकती और अभिव्यक्ति की आजादी को भी नहीं दबाया जा सकता। माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर सिब्बल और कथित सेंसरशिप को लेकर लोग धड़ल्ले से अपने विचार रख रहे हैं।
सांसद चंद्रशेखर ने अपने ट्वीट में कहा, क्या आप सोच सकते हैं कि दूरसंचार विभाग में कुछ नौकरशाहों को काम दिया जा रहा है कि वे इंटरनेट पर संदेश-सामग्री के बारे में फैसला करें कि ये उचित हैं अथवा अनुचित।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 7, 2011, 22:00