इंटरनेट ने बढ़ाया भाई-बहन में प्यार

इंटरनेट ने बढ़ाया भाई-बहन में प्यार

नई दिल्ली : रक्षा बंधन का त्योहार सदियों से देशभर में उत्साह के साथ मनाया जाता है। इंटरनेट के इस युग में भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक इस त्योहार को मनाने का अंदाज बदल गया है। अब राखी भेजने के लिए बहनों को डाकघर कुरियर कंपनी के पास जाने की जरूरत नहीं है। इंटरनेट के जरिये बहनें कहीं पर भी रहने वाले अपने भाइयों के पास राखी भेज सकती हैं। तमाम ऑनलाइन राखी स्टोर्स पर अपनी पसंद की राखी तथा उपहार चुने जा सकते हैं। यहीं नहीं, यदि किसी बहन को राखी भेजने में देर हो गई है, तो ये पोर्टल एक्सप्रेस डिलिवरी की सुविधा भी उपलब्ध कराते हैं।

उद्योग के एक विशेषज्ञ ए आजाद कहते हैं कि ऑनलाइन राखी भेजने का चलन पिछले दो-तीन बरस में तेजी से बढ़ा है। इसकी वजह यह है कि अब लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग के प्रति भरोसा कायम हो गया है। अब लोग ऑनलाइन शॉपिंग के जरिये 20,000-30,000 रुपये का सामान खरीदने से भी हिचकिचाते नहीं हैं। इस समय तमाम पोर्टल राखी भेजने की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। यही नहीं बहुत से पोर्टल को एक्सप्रेस डिलिवरी की सुविधा भी देते हैं। इसी तरह के एक पोर्टल इन्फीबीम.काम के उपाध्यक्ष अनीश पारेख कहते हैं कि हर साल हमें एक्सप्रेस डिलिवरी के हजारों आर्डर मिलते हैं। देश में कहीं भी हम 24 घंटे में राखी भेज देते हैं।

विदेश में बस चुकी महिलाओं के लिए इंटरनेट के जरिये राखी भेजना कितना सुविधाजनक है, इस बारे में शिकागो में रहने वाली मंजुला सिंह ने बताया, इस साल राखी का त्योहार जल्दी है। वैसे मुझे तो इसकी जानकारी मिल गई थी, पर कई बार में देश में मनाए जाने वाले त्योहारों की जानकारी नहीं मिल पाती है।

मंजुला ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में अपने भाई के पास राखी ऑनलाइन शॉपिंग साइट के जरिये भेजी है और दो दिन में मुझे इसकी डिलीवरी की सूचना मिल गई। उनका कहना है कि डाक या कुरियर के बजाय ऑनलाइन राखी भेजने की सुविधा ज्यादा आसान है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऑनलाइन राखी या उपहार भेजने का चलन पिछले तीन-चार साल में तेजी से बढ़ा है। इसकी वजह ऑनलाइन शापिंग के प्रति बढ़ता भरोसा है। फर्स्ट डाटा कारपोरेशन तथा आईसीआईसीआई मर्चेंट सर्विस की एक रिपोर्ट के अनुसार देश के ई कामर्स बाजार में 2024-25 तक 125 अरब से 260 अरब डालर तक पहुंचने की क्षमता है।

आजाद कहते हैं कि पहले जहां लोग ऑनलाइन शापिंग के जरिये 2,000 से 5,000 रुपये तक का ही सामान खरीदते थे, वहीं अब यह 25,000 रुपये तक पहुंच गया है। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार देश का ई कामर्स बाजार फिलहाल 10 अरब डालर का है। इस समय दर्जनों पोर्टल ऑनलाइन राखी भेजने की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। इनके जरिये देश में ही नहीं, विदेश में कहीं भी राखी भेजी जा सकती है।

इंडिया फ्लावर मॉल ने राखियां भेजने की विशेष व्यवस्था शुरू की है। कंपनी के पोर्टल पर जाकर राखियांे के साथ फूल, केक, मिठाई, ड्राई फ्रूट्स और अन्य गिफ्ट आइटम भेजे जा सकते हैं। कंपनी का कहना है कि उसने यह सेवा विशेषतौर पर एनआरआई के लिए शुरू की है, जो देश में अपने भाई बहन को राखियां और अन्य उपहार भेजना चाहते हैं।

इंटरनेट के जरिये सिर्फ ऑनलाइन राखियां ही नहीं, राखी की थाली और अन्य उपहार भी भेजे जा सकते हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि अभी ऑनलाइन राखी भेजने का बाजार बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन अगले कुछ साल में इसकी अच्छी खासी बाजार हिस्सेदारी हो जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 29, 2012, 13:21

comments powered by Disqus