Last Updated: Monday, October 29, 2012, 13:39

फरुखाबाद: इण्डिया अगेस्ट करप्शन की ओर से एक नवम्बर को होने वाली सभा में उसके नेता अरविन्द केजरीवाल के भाषण को वैव कैमरे से इंटरनेट पर सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गयी है जिससे उनके भाषण को प्रत्येक चौथे मिनट पर दुनिया के हर कोने में सुना जा सकेगा।
आईएसी के सूत्रों ने बताया है कि निर्धारित सोशल साइटों पर आज से ही प्रचारित पोस्टर तथा पैम्फलेटों के प्रसारण का सिलसिला जारी हो जायेगा।
उन्होंने बताया कि सभा की कार्यवाही को वेव कैमरे से कैप्चर कर लैपटाप के जरिये आईएसी लाइव डाट काम साइट पर लोड किया जायेगा। इस बीच, आईएसी के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत केजरीवाल की सभा से पहले ही आईएसी और सलमान समर्थकों द्वारा पोस्टरबाजी का सिलसिला शुरू हो जाने से फरुखाबाद-फतेहगढ नगरों का माहौल गरम होने लगा है और जिला प्रशासन स्थिति पर नियंत्रण के लिए चौकस हो गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 29, 2012, 13:39