इंटरनेट पर छाया राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन

इंटरनेट पर छाया राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन

इंटरनेट पर छाया राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डननई दिल्ली : वीडियो अपलोड साइट यू ट्यूब पर राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन काफी लोकप्रिय हो रहा है। वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट प्रेजिडेंटऑफइंडिया डॉट कॉम को फेसबुक और अन्य सोशल वेबसाइटों से भी जोड़ा गया है।

पिछले एक सप्ताह में ही मुगल गार्डन के वीडियो पर 334 हिट हो चुके हैं। यह यूट्यूब पर सबसे अधिक चर्चित वीडियो में शुमार हो गया है।

तकरीबन तीन मिनट आठ सेकंड तक चलने वाले मुगल गार्डन के इस वीडियो में गुलाब की विविध किस्मों, बेलों और बोगेनविला को दिखाया गया है।

मुगल गार्डन के इस वीडियो के बाद अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री नबाम तुक्की को राष्ट्रपति से मिलते हुये दिखाया गया है जिसे 224 लोगों ने देखा है।

फेसबुक पर भी राष्ट्रपति भवन के पेज में 55 तस्वीरों को पोस्ट किया गया है जिसे 2100 लोगों ने लाइक कर लिया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 5, 2012, 18:09

comments powered by Disqus