इंटरसेप्‍टर मिसाइल का सफल परीक्षण

इंटरसेप्‍टर मिसाइल का सफल परीक्षण

भुवनेश्वर : घरेलू तकनीक से निर्मित हवा से हवा में मार करने वाली इंटरसेप्टर मिसाइल, अस्त्र का ओडिशा में एक रक्षा ठिकाने से सप्ताह में तीसरी बार सोमवार को सफल परीक्षण किया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है।

यह मिसाइल यहां से लगभग 230 किलोमीटर दूर चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से दागी गई। मिसाइल ने एक नकली लक्ष्य को भेद दिया। आईटीआर के निदेशक एम.वी.के.वी. प्रसाद ने कहा कि कोई वास्तविक लक्ष्य नहीं था। मिसाइल ने चार किलोमीटर की ऊंचाई पर एक नकली लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेद दिया।

अस्त्र मिसाइल, सुपरसोनिक गति से शत्रु विमान को 80 किलोमीटर तक की दूरी पर सामने से और 20 किलोमीटर की दूरी पर पीछे से भेदने और उसे नष्ट करने की क्षमता रखता है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के वैज्ञानिकों ने इसके पहले इसी ठिकाने से शुक्रवार और शनिवार को भी इस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था। प्रसाद ने कहा कि सोमवार का परीक्षण मिसाइल की भेदक क्षमता और उच्च कौशल जांचने के लिए था। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 24, 2012, 16:04

comments powered by Disqus