Last Updated: Thursday, October 11, 2012, 14:58

नई दिल्ली: हाल में पुणे में हुए विस्फोट में कथित तौर पर संलिप्त इंडियन मुजाहिदीन के तीन संदिग्ध आतंकवादियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सूत्रों ने आज बताया कि इन तीनों को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया ।
उन्होंने बताया कि ये संदिग्ध कथित तौर पर पुणे विस्फोट मामले में शामिल थे । इस साल अगस्त में पुणे में कम क्षमता वाले चार बम विस्फोट किये गये थे जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था । सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किये गये तीनों व्यक्ति इंडियन मुजाहिदीन के भगोड़े प्रमुख यासिन भटकल के करीबी हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 11, 2012, 09:57