इंडियन मुजाहिद्दीन का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

इंडियन मुजाहिद्दीन का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

इंडियन मुजाहिद्दीन का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: हैदराबाद से इंडियन मुजाहिद्दीन के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। इस संदिग्ध आतंकी के बारे में कहा जा रहा है कि यह पुणे विसफोट से जुड़ा हुआ है। गिरफ्तार आतंकी का नाम मकबूल है।

इस संदिग्ध को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया और उसे दिल्ली लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह पुणे विस्फोट मामले में हुई पांचवीं गिरफ्तारी है और इससे पहले इस केस में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी के बारे में यह बताया जा रहा है कि यह आईडी बनाने में माहिर है जिसका इस्तेमाल पुणे ब्लास्ट में भी किया गया था। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है और कहा जा रहा है कि इससे पूछताछ के दौरान पुणे ब्लास्ट की कई अनसुलझी परतें खुल सकती है जिसके बारे में पुलिस और खुफिया एजेंसियों सुराग तलाशने में जुटी है।


First Published: Friday, October 26, 2012, 13:36

comments powered by Disqus