Last Updated: Friday, July 27, 2012, 18:28
जी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने देश की लाइफ लाइन रेलवे पर तंज कसते हुए उसे दुनिया का सबसे बड़ा खुला शौचालय बताया है।
रमेश ने यह बयान जैव-शौचालयों के लिए धन उपलब्ध कराए जाने के सम्बंध में दिया।
रमेश के मुताबिक, हम खुले में शौच करने के मामले में दुनिया में नम्बर पर एक हैं। दुनिया में खुले में होने वाले शौच का 60 फीसदी भारत में होता है। यह बड़े ही शर्म की बात है।
रमेश ने कहा, भारत में स्वच्छता की समस्याओं का दूसरा रूप रेलवे है जो दुनिया का सबसे बड़ा खुला शौचालय है। 11 लाख यात्री प्रतिदिन खुले में शौचालय करते हैं।
रमेश जो पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री भी हैं, उन्होंने कहा कि रेलवे में सफाई की क्या दशा है इसके बारे में हम सभी जानते हैं।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में नौ रेलगाड़ियों के 436 डिब्बों में ही जैव-शौचालयों को लगाया गया है।
First Published: Friday, July 27, 2012, 18:28