इंदिरा गांधी से सीखें सोनिया : अन्ना - Zee News हिंदी

इंदिरा गांधी से सीखें सोनिया : अन्ना

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

रालेगण सिद्धि (महाराष्ट्र) : सुप्रसिद्ध गांधीवादी और सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सलाह दी कि देश में सुशासन लाना है तो वो इंदिरा गांधी और उनके द्वारा देश के गरीबों के लिए किये गए कार्यों से सीखें.

ज़ी न्यूज़ संवाददाता से खास बातचीत में अन्ना ने कहा कि आने वाले समय में सोनिया को अगर सत्ता में बने रहना है तो उन्हें और कुछ नहीं करना. उन्हें सिर्फ इंदिरा गांधी की उस नीति को आत्मसात करना पड़ेगा जिसके तहत चुनाव में सत्ता गंवाने के बाद संसद से बाहर रहते हुए फिर से सत्ता में वापस लौटीं. क्यों? इसलिए कि देश के गरीब जनता का दर्द उन्होंने समझा और फिर उनके लिए कार्य किया. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में पूछने पर अन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री अच्छे आदमी हैं, लेकिन वह खुद से कुछ नहीं करते. वह रिमोट कंट्रोल से नियंत्रित होते हैं.

लालकृष्‍ण आडवाणी की रथयात्रा से जुड़े सवाल पर अन्‍ना ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि आडवाणी देश और समाज की भलाई के लिए रथयात्रा निकाल रहे हैं बल्कि वह वोट बैंक के लिए रथयात्रा निकाल रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्‍या यदि आडवाणी उनसे रथयात्रा के दौरान समर्थन मांगते हैं तो वह उन्‍हें समर्थन देंगे. अन्‍ना ने कहा, ‘यदि आडवाणी समर्थन मांगते हैं तो भी हम उन्‍हें समर्थन नहीं देंगे. लेकिन एक शर्त पर समर्थन देंगे जब भाजपा शासित राज्‍यों में लोकायुक्‍त की नियुक्ति हो और भाजपा जनलोकपाल बिल को खुले तौर पर समर्थन करे.’
 
भ्रष्‍टाचार के मुद्दे पर सरकार को झुकने पर मजबूर करने वाले अन्‍ना हजारे ने केंद्र में सत्‍तारुढ़ कांग्रेस की सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा है कि कांग्रेस के सरकार में कई लोग खुद को पीएम समझते हैं. अन्‍ना ने हालांकि कहा कि पीएम अच्‍छे इंसान हैं लेकिन सरकार में उनकी कुछ चलती नहीं है और वो रिमोट कंट्रोल से चलते हैं. यह पूछे जाने पर कि कौन खुद को पीएम समझते हैं, तो अन्‍ना ने नाम लेने से साफ इनकार कर दिया. अन्‍ना ने कहा, ‘नाम लिया तो केस दर्ज हो जाएगा. पहले से ही 12 मामले दर्ज हैं.
 
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के इस आरोप पर कि अन्‍ना आरएसएस के मुखौटे हैं, अन्‍ना ने एक बार फिर दिग्विजय सिंह को ‘पागलखाने’ भेज देने की सलाह दी. हजारे ने कहा, यदि मैं आरएसएस का आदमी हूं तो दिग्विजय सिंह ने मध्‍य प्रदेश में बतौर सीएम मुझे सरकार की प्‍लानिंग कमेटी का हिस्‍सा क्‍यों बनाया. दिग्विजय सिंह को पुणे स्थित मेंटल अस्‍पताल में भेजना चाहिए. मेरा आरएसएस से कोई संबंध नहीं है. अन्‍ना ने अनशन से पहले अपनी गिरफ्तारी के पीछे गृह मंत्री पी चिदंबरम की साजिश को जिम्‍मेदार ठहराया.

First Published: Tuesday, September 13, 2011, 14:55

comments powered by Disqus