इंदौर का जेल अधीक्षक करोडों का मालिक - Zee News हिंदी

इंदौर का जेल अधीक्षक करोडों का मालिक

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

इंदौर: केंद्रीय जेल इंदौर के अधीक्षक पी. बी. सोमकुंवर के इंदौर व भोपाल के आवासों पर लोकायुक्त द्वारा मारे गए छापे में करोड़ों की सम्पत्ति का पता चला है। छापे की कार्रवाई अभी जारी है। इंदौर में सेंट्रल जेल के जेल अधीक्षक के घर लोकायुक्त का छापा पड़ा है।

 

जेल अधीक्षक के घर भारी संपत्ति का पता चला है।  इस अधिकारी के घर तीन करोड़ की संपत्ति का पता चला है और कैश की गिनती जारी है। इस अधिकारी के तीन गांव में 12 एकड़ जमीन है। तीन गाड़ियां के अलावा इंदौर में पांच प्लॉट भी है। इसकी संपत्ति में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 3 मकान, एक हॉस्टल और दो दुकानें भी शामिल है।

First Published: Thursday, March 1, 2012, 10:36

comments powered by Disqus