Last Updated: Friday, July 27, 2012, 12:44

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के पूर्व कुलपति वी एन राजशेखरन पिल्लई के खिलाफ दो अन्य विश्वविद्यालयों में मानकों का उल्लंघन कर दूरस्थ शिक्षा के पाठ्यक्रमों की अनुमति देने के लिए मामला दर्ज किया है।
राजशेखरन पिल्लई के खिलाफ मामला दर्ज करने के तत्काल बाद एजेंसी ने आज त्रिवेन्द्रम और कोट्टायम स्थित उनके परिसरों की तलाशी ली।
सीबीआई का आरोप है कि इग्नू के कुलपति के पद पर कार्यकाल के दौरान राजशेखरन पिल्लई ने सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय और पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय को निर्धारित प्रक्रिया का उल्लंघन कर दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रम चलाने की अनुमति दी थी।
उन्होंने बताया कि पिल्लई के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत, आधिकारिक पद का दुरूपयोग करने और आपराधिक षड्यंत्र के आरोप लगाए गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 27, 2012, 12:44