इग्नू ने छात्रों लिए शुरू की अब ऑनलाइन सेवा

इग्नू ने छात्रों लिए शुरू की अब ऑनलाइन सेवा

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने छात्र सेवाओं पर आधारित एक वेबसाइट की शुरुआत की है। शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। वेबसाइट पर प्रवेश की जानकारी, पुनर्पंजीकरण का विवरण, पुनर्प्रवेश की स्थिति, वैकल्पिक पाठ्यक्रमों में परिवर्तन, पते की जांच, क्रेडिट ट्रांसफर, चुने हुए अध्ययन केंद्र के विकल्प जैसी चीजों की जानकारियां अपलोड की गई हैं।

छात्र पंजीकरण विभाग के रजिस्ट्रार पंकज खरे ने बताया, `बड़े आंकड़ों को कारगर और सुविधाजनक बनाने के क्रम में आंतरिक सॉफ्टवेयर बनाया गया है। यह सुविधा सभी क्षेत्रीय केंद्रों को पुन: प्रवेश की स्थिति का पता लगाने और दोबारा पंजीकरण एवं अन्य चीजों के लिए उपलब्ध कराई गई है।`

वेबसाइट पर अनेक पाठ्यक्रमों के पंजीकरण फॉर्म, पुनर्प्रवेश फार्म और क्रेडिट स्थानांतरण योजनाएं और उनसे संबंधित प्रपत्र भी दिए हैं। इसके साथ ही विभिन्न नियामक निकायों द्वारा इग्नू की डिग्री की मान्यता संबंधी गजट का प्रकाशन भी किया गया है। सॉफ्टवेयर में वैकल्पिक पाठ्यक्रमों में हुए परिवर्तन, पते, क्षेत्रीय केंद्रों और क्षेत्रीय ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से आंकड़ों के ऑनलाइन ट्रांसमिशन की सुविधा भी होगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 30, 2013, 15:49

comments powered by Disqus