इजरायली एंबेसी की कार में धमाका, चार जख्‍मी - Zee News हिंदी

इजरायली एंबेसी की कार में धमाका, चार जख्‍मी



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रधानमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर इजरायल दूतावास की एक कार (इनोवा) सोमवार को विस्फोट के बाद जलकर खाक हो गई इस धमाके में चार लोग जख्‍मी हो गए हैं, जिनमें इजरायली राजनयिक की पत्‍नी भी शामिल हैं।

 

यह धमाका प्रधानमंत्री निवास 7आरसीआर के नजदीक पांच सौ मीटर की दूरी पर हुआ। धमाके से गाड़ी के परखच्‍चे उड़ गए हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने धमाके की पुष्टि कर दी है। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक विस्फोट इजरायली दूतावास की इनोवा कार में हुआ। विस्फोट के वक्त कार में एक ड्राइवर के अलावा एक महिला भी बैठी थी। कार का नम्बर 109 सीडी 35 था। इस विस्फोट में एक टाटा इंडिका कार भी क्षतिग्रस्त हो गई, जो बगल से गुजर रही थी। धमाके के तुरंत बाद फोरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्‍ता मौके पर पहुंच गई। साथ ही सीएफएसएल की टीम जांच में जुट गई है। वहीं दिल्‍ली पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्‍ध है और धमाकों की जांच की जा रही है। हालांकि धमाके के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इजरायली दूतावास की ओर से यह कहा गया कि कार में सीएनजी नहीं थी।

 

जानकारी के अनुसार, एक मोटरसाइकिल सवार इनोवा कार का पीछा कर रहा था और बाइक सवार ने कार के अंदर कुछ फेंका।  पीएम आवास के निकट स्थित पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर यह धमाका इनोवा गाड़ी में हुआ है। इस घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है। येरुशलम पोस्‍ट के मुताबिक, इस विस्‍फोट में इजरायली राजनयिक की पत्‍नी घायल हुई हैं। इजरायली एंबेसी के अधिकारी भी घटना की जांच में जुट गए हैं।

 

वहीं, इजरायली विदेश मंत्रालय का कहना है कि यह एक आतंकी घटना है। धमाके के पीछे हिजबुल्‍लाह और ईरान का हाथ है। इस विस्‍फोट में राजनयिक की पत्‍नी (ताई प्राइमस) और ड्राइवर घायल हो गए हैं। 42 वर्षीय ताई प्राइमस अभी अस्‍पताल में भर्ती हैं। इजरायल ने यह भी कहा कि ऐसे हमले बर्दाश्‍त नहीं किए जाएंगे। गौर हो कि जार्जिया में भी इजरायली दूतावास के एक कार में बम को निष्क्रिय किया गया है। यह भी कहा जा रहा है कि कार के पीछे कोई संदिग्‍ध चीज चिपकाई गई थी, जिसके चलते विस्‍फोट हुआ।दुनिया भर के इजरायली दूतावासों में अलर्ट जारी कर दिया गया और सभी इजरायली राजनयिकों को दूतावास लौटने को कहा गया है।

 

उधर, भारत सरकार ने कहा कि इजरायली दूतावास की कार में हुए विस्फोट की घटना की आरंभिक जांच से पता चलता है कि कार में कोई पदार्थ लगाया गया था। गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) अजय चडढा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि आरंभिक जांच से पता चलता है कि वाहन के पीछे कोई पदार्थ लगाया गया था। हालांकि विस्फोट की सही वजह दिल्ली पुलिस की आगे की जांच से ही पता लग पाएगी। चडढा ने बताया कि इस्राइली दूतावास के एक कर्मचारी सहित चार लोग इस घटना में घायल हो गए हैं। केंद्र सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस से आज कहा कि वह भारत स्थित सभी राजनयिक मिशनों पर सुरक्षा कडी कर दें।  प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि कार के पिछले हिस्से में कोई वस्तु चिपकाई गई थी।

उन्होंने बताया कि एक इजरायली महिला और उसका ड्राइवर चोटिल हुआ है। इस विस्फोट में एक टाटा इंडिका कार भी क्षतिग्रस्त हो गई, जो बगल से गुजर रही थी, उसमें सवार दो लोगों को भी हल्की चोटें आई हैं।

 

विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने अपने इजरायली समकक्ष एविगडोर लिबरमैन से उच्चायोग विस्फोट के बारे में बात की। कृष्णा ने लिबरमैन से कहा कि भारत इस घटना की जांच करेगा और इजरायल को इसकी प्रगति से अवगत कराता रहेगा।

First Published: Tuesday, February 14, 2012, 13:50

comments powered by Disqus