Last Updated: Friday, February 24, 2012, 09:09
कोच्चि : केरल पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) दो भारतीय मछुआरों की हत्या में नौसैनिकों द्वारा इस्तेमाल किये गये हथियारों की खोज के लिये कल इटली के पोत इनरिका लेक्सी की जांच करेगी। इतालवी नौसैनिकों के हाथों अपने दो मछुआरों के मारे जाने के मामले में अपने कानून के अनुसार आगे बढ़ने पर भारत के अडिग रहने पर इटली ने शुक्रवार को यह कहते हुए हथियारों के बैलेस्टिक परीक्षण पर अपनी उम्मीद टिका दी कि इससे सचाई सामने आएगी।
उधर, उच्च न्यायालय ने सोमवार तक पोत को कब्जे में रखने का आदेश दिया। बहरहाल मारे गए मछुआरे जेलेस्टीन की पत्नी डोरम्मा की याचिका पर हाईकोर्ट ने इनरिका लेक्सी को कब्जे में रखने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति वी. रामकुमार और के. हरीलाल की खंडपीठ ने कहा कि पोत को कोच्चि तट पर रोक कर रखा जाना चाहिए क्योंकि इसने डोरम्मा की याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिसने एकल न्यायाधीश के फैसले को चुनौती दी थी। एकल न्यायाधीश ने फैसला दिया था कि 25 लाख रूपये जमा करवाकर पोत को रिहा कर दिया जाए। डोरम्मा ने कहा कि जमा राशि कम और अपर्याप्त है और अगर अदालत पाती है कि याचिकाकर्ता और मुआवजे की हकदार है तो वह राशि अपर्याप्त हो जाएगी। पीठ सोमवार को अपील पर सुनवाई करेगी।
एसआईटी देश के बैलीस्टिक विशेषज्ञों की उपस्थिति में जांच कार्य करेगी। कोच्चि पुलिस के आयुक्त एमआर अजीत कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमें उम्मीद है कि इटली के दो बैलीस्टिक विशेषज्ञों की उपस्थिति में कल हम पोत की जांच कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इटली की सरकार ने खोज, जांच, और बरामदगी के दौरान उनके तकनीकी विशेषज्ञों के उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
यह पूछने पर कि क्या जांच के दौरान दोनों गिरफ्तार नौसैनिकों लाटोर मासिमिलियानो और सालवाटोर गिरोने को भी पोत पर ले जाया जाएगा तो कुमार ने कहा कि इस तरह की जानकारी का खुलासा नहीं किया जा सकता।
भारत में इटली के महावाणिज्य दूत गियामपाओलो कुटीलो ने कहा कि हथियारों की जांच और बरामदगी के समय उपस्थित रहने के लिये कल सुबह तक दो तकनीकी अधिकारियों के दल यहां पहुंचने की उम्मीद है। कोल्लम की एक अदालत ने कल इटली की याचिका को स्वीकार करते हुए खोज एवं बैलिस्टिक जांच के दौरान उनके प्रतिनिधियों के उपस्थित रहने की याचिका को स्वीकार कर लिया था।
उन्होंने कहा कि हमारे पास दो उच्च तकनीकी अधिकारी होंगे। फिलहाल वे रोम स्थित भारतीय दूतावास में वीजा के लिये आवेदन कर रहे हैं । रोम से (कोच्चि के लिए) सीधी उड़ान नहीं है। जैसे ही उनको वीजा मिलेगा, उम्मीद है कि कल सुबह तक वे यहां पहुंच जाएंगे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 24, 2012, 20:56