Last Updated: Monday, March 18, 2013, 00:16

नई दिल्ली : इटली के राजदूत डेनियल मैन्सिनी ने चूंकि सुप्रीम कोर्ट को दी गई अंडरटेकिंग का उल्लंघन किया है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर सकता है। संभव है डेनियल को जेल भी भेजा जा सकता है। वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम में यह बात कही।
मालूम हो कि हरीश साल्वे दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के दो नौसैनिकों के सरकारी वकील थे। जब इटली की सरकार ने दोनों नौसैनिकों को भारत भेजने से इनकार कर दिया तो साल्वे ने कोर्ट में उनकी पैरवी करने से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने वोट डालने के लिए नौसैनिकों को इटली जाने की इजाजत दी थी। इसके लिए इटली के राजदूत ने अंडरटेकिंग दी थी। साल्वे का कहना है कि कानून में यह कहा गया है कि कोर्ट को दिए गए आज्ञापत्र या अंडरटेकिंग का उल्लंघन करना कोर्ट की अवमानना है।
इटली के राजदूत डेनियल ने अंडरटेकिंग का उल्लंघन किया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि कोर्ट कड़ी कार्रवाई करेगा तो उन्होंने कहा कि हमें इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या इटली के राजदूत को जेल भेजा जा सकता है तो उन्होंने कहा कि सैद्धांतिक रूप से ऐसा हो सकता है। साल्वे ने कहा कि यह इस पर निर्भर करता है कि वे इसे कैसे डील करना चाहते हैं। अगर वे उन्हें जेल भेजना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने इटली के राजदूत के भारत छोड़कर जाने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है। मुख्य न्यायाधीश अल्तमस कबीर की अध्यक्षता वाली पीठ ने इटली के दोनों नौसैनिकों को भी नोटिस जारी किया है। उन्हें 18 मार्च तक नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 18, 2013, 00:16