Last Updated: Monday, April 8, 2013, 18:44

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा इटली के दौ नौसैनिकों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज करने के बाद भी भारत इटली को दिये गये इस आश्वासन का सम्मान करेगा कि केरल तट के निकट दो भारतीय मछुआरों की कथित हत्या करने वाले दोनों नौसैनिकों को मौत की सजा का सामना नहीं करना पडेगा ।
यदि दोनों इतज्ञलवी मरीन को हत्या का दोषी पाया जाता है तो भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी भारत द्वारा इटली को दिये गये आश्वासन के अनुरूप दोनों मरीन को मौत की सजा देने की मांग नहीं करेगी ।
केन्द्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमने इटली को जो आश्वासन दिया है, उसका सम्मान करेंगे ।
इटली से दोनों मरीन के 22 मार्च को लौटने के बाद विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने संसद में कहा था कि भारत ने इटली को आश्वासन दिया है कि दोनों मरीन को मौत की सजा नहीं मिलेगी और उच्चतम न्यायालय द्वारा तय समयसीमा के भीतर लौटने पर उन्हें गिरफ्तार भी नहीं किया जाएगा । इटली द्वारा इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद भारत ने उक्त आश्वासन दिया था ।
खुर्शीद ने यह भी कहा था कि यह मामला ऐसी श्रेणी में नहीं आता, जिसमें मौत की सजा दी जाती हो यानी कि मौत की सजा दुर्लभ से दुर्लभतम मामलों में दी जाती है इसलिए इस संबंध में कोई आशंका पालने की जरूरत नहीं है । (एजेंसी)
First Published: Monday, April 8, 2013, 18:44