Last Updated: Friday, March 15, 2013, 20:28
नई दिल्ली : इटली के साथ अपने राजनयिक संबंध के स्तर को भारत कम कर रहा है। भारत ने इटली के लिए नामित अपने राजदूत बसंत कुमार गुप्ता को अपना पदभार संभालने के लिए रोम नहीं जाने को कहा है। कुमार को आज रोम रवाना होना था।
दो भारतीय मछुआरों की कथित हत्या के लिए मुकदमे का सामना करने वाले दो इतालवी मरीन को भारत वापस भेजने के अपने वादे से इटली सरकार के मुकरने के बाद सरकार द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा कर रही है और उसने गुप्ता की पदस्थापना रोकने का निर्णय किया है।
सूत्रों ने इटली पर राजनयिक मानदंडों का उल्लंघन और देश के शीर्ष न्यायालय को दिया गया आश्वासन तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूरी तरह से ‘अस्वीकार्य’ है। भारत अपनी अप्रसन्नता व्यक्त करने के लिए उसके साथ अपने संबंधों का स्तर कम करने पर गौर कर रहा है।
सूत्रों ने कहा, ‘गुप्ता को अपना पदभार संभालने के लिए नहीं भेजने का निर्णय इस तथ्य के समतुल्य है कि भारत इटली के साथ अपने संबंधों को राजदूत से स्तर से नीचे पर रखना चाहता है।’ गुप्ता को देवव्रत साहा के स्थान पर इटली का राजदूत नामित किया गया था जो कि गत वर्ष दिसम्बर में सेवानिवृत्त हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 15, 2013, 20:28