इतालवी जांच में हमारा पायलट नहीं : वायुसेना

इतालवी जांच में हमारा पायलट नहीं : वायुसेना

नई दिल्ली : वायुसेना ने मीडिया की रपटों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि 12 अगस्त वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे की इतालवी जांच में वायुसेना का अवकाश प्राप्त पायलट भी शामिल है। इटली की भ्रष्टाचार रोधी शाखा आठ अरब के हेलीकॉप्टर सौदे की जांच कर रही है।

वायुसेना की प्रवक्ता स्क्वॉड्रन लीडर प्रिया जोशी ने शनिवार को कहा, `वायुसेना के रिकार्ड के मुताबिक संजीव कुमार त्यागी नाम का कोई भी पूर्व अधिकारी या पायलट नहीं है, जिसका मीडिया में उल्लेख किया जा रहा है।`

मीडिया रपटों के अनुसार इटली की पुलिस हेलीकॉप्टर सौदे में घूस लेने के मामले की जांच तीन भारतीयों समेत 15 लोगों के साथ कर रही है। भारतीयों में दिल्ली के व्यवसायी एवं वायुसेना के पूर्व पायलट संजीव कुमार त्यागी का नाम भी बताया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 27, 2012, 23:21

comments powered by Disqus