Last Updated: Monday, February 27, 2012, 12:59
कोल्लम (केरल) : इतालवी पोत ‘एनरिका लेक्सी’ से जब्त किए गए हथियारों को यहां मजिस्ट्रेट अदालत में पेश करने के बाद परीक्षण के लिए फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेज दिया गया। दो भारतीय मछुआरों की हत्या के सिलसिले में इन हथियारों को पोत से जब्त किया गया है। दोनों मछुआरों पर 15 फरवरी को इसी पोत के सुरक्षाकर्मियों ने गोली चलाई थी।
पोत से 25 फरवरी को जब्त किए गए हथियारों को मामले की जांच कर रहे दल ने दो सील बंद बक्सों में कोच्चि से यहां लाकर प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट डोनी थॉमस वर्गीस के सामने पेश किया। अदालत के अधिकारियों ने पहले जांच दल की ओर से जमा हथियारों की सूची और बक्से में लाए गए हथियारों का मिलान किया और उसके बाद सभी हथियारों को तिरूवनंतपुरम स्थित सरकारी फॉरेंसिक प्रयोगशाला ले जाने का आदेश दिया।
हथियारों से भरे बक्सों को जब अदालत में पेश किया गया तो गिरफ्तार किए गए दोनों इतालवी नौसेना अधिकारी भी वहां मौजूद थे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 27, 2012, 18:29