इतालवी बंधक संकट के हल को वार्ता जारी - Zee News हिंदी

इतालवी बंधक संकट के हल को वार्ता जारी


भुवनेश्वर : ओडिशा के कंधमाल जिले में पिछले सप्ताह नक्सलियों द्वारा अगवा किए गए इटली के दो नागरिकों की सुरक्षित रिहाई के लिए शुक्रवार को फिर बातचीत शुरू हुई। इस बीच नक्सलियों के वार्ताकारों ने बातचीत में जेल में बंद एक शीर्ष नक्सल नेता को भी शामिल करने की मांग की है। गुरुवार को शुरू हुई बातचीत राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा नक्सलियों के मध्यस्थों से यह कहने के बाद बेनतीजा रही थी कि वे उनकी बहुत सी मांगों पर विचार नहीं कर सकते। इसके लिए सरकार से परामर्श की जरूरत है।

 

इस बीच, नक्सलियों के मध्यस्थ दंडपणि मोहंती और बीडी शर्मा ने कहा कि बंधक सुरक्षित हैं और उनका स्वास्थ्य ठीक है। उन्होंने बातचीत में जेल में बंद शीर्ष नक्सली नेताओं को शामिल करने की मांग की। उन्होंने इसके लिए तीन नक्सल नेताओं- कोबद गांधी, अमित बाग्ची और नारायण सान्याल के नाम का प्रस्ताव किया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सरकार ने उनका प्रस्ताव स्वीकार किया है या नहीं।

 

नक्सल वार्ताकारों ने यह भी कहा कि नक्सली अपनी दो मांगें माने जाने पर दो में से एक बंधक को छोड़ने के लिए तैयार हैं। इनमें 'गलत आधार' पर गिरफ्तार किए गए पांच नक्सलियों को रिहा करने और फर्जी मुठभेड़ में नक्सलियों की हत्या तथा बलात्कार के आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग शामिल है। इतावली नागरिकों बोसुस्को पाओलो (54) और क्लौडियो कोलांगेलो (61) को 14 मार्च को गंजाम और साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील कंधमाल जिले से नक्सलियों ने अगवा कर लिया था। उनकी रिहाई के लिए नक्सलियों ने 13 मांगें रखी हैं, जिनमें जनजातीय क्षेत्रों में पर्यटकों के प्रवेश की मनाही, नक्सल विरोधी अभियान रोकने और कई कैदियों को रिहा करने की मांगें भी शामिल हैं।

 

उधर, राज्य के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने इतावली नागरिकों को अगवा करने के विरोध में और उनकी शीघ्र रिहाई की मांग को लेकर शुक्रवार को जुलूस निकाले।

(एजेंसी)

First Published: Friday, March 23, 2012, 20:22

comments powered by Disqus