इतालवी मरीनों की वकालत नहीं करेंगे साल्वे

इतालवी मरीनों की वकालत नहीं करेंगे साल्वे

नई दिल्ली : इतालवी मरीनों के मसले पर इटली के नज़रिए से ‘अपमानित’ और ‘क्षुब्ध’ उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता ने भारतीय मछुआरों की हत्या के इस मामले में इतालवी सरकार के वकील के तौर पर अपना नाम वापस ले लिया है।

साल्वे ने कहा कि अब यह भारत की प्रतिष्ठा का मसला है। उन्होंने कहा कि मरीनों को वापस भेजने पर इतालवी सरकार के इनकार के बाद भारत सरकार यदि कोई कड़ा कदम उठाती है तो यह ‘न्यायसंगत’ होगा।

उन्होंने कहा कि मैं पहले एक भारतीय हूं, उसके बााद वरिष्ठ अधिवक्ता हूं और उसके बाद मेरे मुवक्किल के प्रति मेरे दायित्व का नंबर आता है। मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं। मुझे लगता है कि सबसे पहले तो हम अदालत के अधिकारी हैं और इस तरह के मामलों में आपके मुवक्किल को आपको विश्वास में लेना चाहिए और यदि मुवक्किल को आपके उपर भरोसा ही नहीं है तो मुझे लगता है कि हमें उसकी वकालत नहीं करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अब यह भारत, उच्चतम न्यायालय और हम सबकी प्रतिष्ठा का प्रश्न है। मुझे लगता है कि देश की सरकार का इस मामले में कड़े से कड़ा कदम भी न्यायसंगत है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 13, 2013, 15:17

comments powered by Disqus