`इतालवी मरीन्‍स मामले में औपचारिक सहमति नहीं`

`इतालवी मरीन्‍स मामले में औपचारिक सहमति नहीं`

नई दिल्ली : इटली के दो नौसेनिकों द्वारा दो भारतीय मछुआरों को मारे जाने के मामले में सरकार ने बुधवार को कहा कि इस प्रकरण के संबंध में भारत और इटली के बीच कोई औपचारिक सहमति नहीं बन पाई है। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने लोकसभा में सुशीला सरोज और ऊषा वर्मा के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात कही। सदस्यों ने मंत्री से इस मामले का अब तक का पूरा विवरण मांगा था।

पिछले साल 15 फरवरी को केरल के दो मछुआरों को इतालवी नौसेनिकों मस्सीमिलानो लातोरे और सल्वातोरे जिरोने ने गोली मार दी थी जिससे दोनों मछुआरों की मौत हो गई थी। खुर्शीद ने बताया कि 22 अप्रैल को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया गया कि सरकार ने इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को जांच की जिम्मेदारी दी है।

एक प्रश्न के उत्तर में खुर्शीद ने स्पष्ट किया कि इटली में विभिन्न अपराधों में आरोपी तथा सजा काट रहे भारतीय नागरिकों से इटली के कानून के अनुरूप ही व्यवहार किया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 8, 2013, 15:36

comments powered by Disqus