इतालवी राजदूत के मामले में SC के आदेश का पालन करेंगी सरकारी एजेंसियां : खुर्शीद

इतालवी राजदूत के मामले में SC के आदेश का पालन करेंगी सरकारी एजेंसियां : खुर्शीद

इतालवी राजदूत के मामले में SC के आदेश का पालन करेंगी सरकारी एजेंसियां : खुर्शीदनई दिल्ली : इतालवी राजदूत डेनिले मेनसिनी को देश छोड़ने से रोकने के लिए पूरे भारत में हवाई अड्डों को अलर्ट किये जाने के परिप्रेक्ष्य में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज कहा कि सभी सरकारी एजेंसियां उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करेंगी।

खुर्शीद ने संसद परिसर में संवाददाताओं द्वारा इस बारे में पूछे गये सवालों के जवाब में कहा कि सभी सरकारी एजेंसियों द्वारा उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले की सुनवाई शीर्ष अदालत में सोमवार को फिर होनी। तभी पता लग पाएगा कि अगला कदम क्या उठाया जाना है।

इतालवी राजदूत को बिना अनुमति भारत नहीं छोडने के उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अदालत के फैसले पर अमल करते हुए फैसला किया। भारतीय मछुआरों की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी दो इतालवी नौसैनिकों को वापस भारत भेजने से इटली के इंकार पर अदालत ने कडी आपत्ति व्यक्त की।

अदालत ने इन दो नौसैनिकों को इटली के चुनाव में मतदान करने के लिए अपने देश जाने की इजाजत दी थी। इटली के राजदूत ने अदालत को गारंटी दी थी कि दोनों नौसैनिक वापस भारत आ जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 15, 2013, 19:37

comments powered by Disqus