इराक से लौटे खुर्शीद, द्विपक्षीय हितों पर की वार्ता

इराक से लौटे खुर्शीद, द्विपक्षीय हितों पर की वार्ता

इराक से लौटे खुर्शीद, द्विपक्षीय हितों पर की वार्तानई दिल्ली : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद दो दिवसीय इराक यात्रा से बीती रात लौट आए। इस यात्रा के दौरान उन्होंने तेल आयात समेत द्विपक्षीय एवं पस्पर हितों के मुद्दों पर शीर्ष इराकी नेतृत्व के साथ बातचीत की। विदेश मंत्री खुर्शीद वहां के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी से मिले। उन्होंने अपने इराकी समकक्ष होशयार जेबारी से बातचीत की।

दोनों देश संबंधों की बहाली पर सहमत हुए और दोनों ने इस प्रक्रिया के तहत रमजान से पहले बगदाद में संयुक्त आयोग की बैठक करने का फैसला किया। दोनों पक्षों ने उर्जा सुरक्षा समेत विभिन्न मुद्दों बातचीत की। इराक सरकार ने आश्वासन दिया कि वह भविष्य में भी भारत की तेल जरूरतों को पूरा करती रहेगी। इराक भारत का दूसरा सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता के रूप में उभरा है और उसने इरान का स्थान लिया है।

सूत्रों ने बताया कि पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली संयुक्त आयोग की बैठक के लिए आठ जुलाई को इराक की यात्रा पर जा सकते हैं। खुर्शीद ने नूरी अल मलिकी को भारत आने का प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आमंत्रण पत्र भी भी सौंपा जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 21, 2013, 09:17

comments powered by Disqus