Last Updated: Sunday, January 29, 2012, 10:11
नई दिल्ली: भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने वाले गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे इलाज कराने के लिये रविवार को दिल्ली पहुंचे और फिर गुड़गांव के लिये रवाना हो गये । वह पीठ के दर्द और खांसी से परेशान हैं ।
हजारे पुणे से रवाना होने के बाद दिन में डेढ़ बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां से उन्हें गुडगांव के मेदान्ता अस्पताल ले जाया गया ।
उनके नजदीकी साथियों ने बताया कि हजारे की विस्तृत चिकित्सा जांच की जायेगी क्योंकि वह लगातार पीठ के दर्द और खांसी से परेशान हैं । हजारे का इससे पहले संचेती अस्पताल में ब्रांकाइटिस अस्पताल में इलाज कराया गया था ।
इससे पहले भी रामलीला मैदान में 12 दिन के अनशन के खत्म करने के बाद हजारे का मेदांता अस्पताल में इलाज किया गया था । नरेश त्रेहन के नेतृत्व में डाक्टरों का एक दल रामलीला मैदान में उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा था ।
हजारे के खराब स्वास्थ्य की वजह से उन्हें जेल भरो आंदोलन को वापस लेना पड़ा और पांच चुनावी राज्यों में यात्रा करने की योजना को रद्द करना पड़ा ।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 29, 2012, 15:41