इलाहाबाद के महाकुंभ में आखिरी शाही स्नान जारी

इलाहाबाद के महाकुंभ में आखिरी शाही स्नान जारी

इलाहाबाद के महाकुंभ में आखिरी शाही स्नान जारीइलाहाबाद: इलाहाबाद के महाकुंभ में आज तीसरा और आखिरी शाही स्नान चल रहा है। बंसत पंचमी के मौके पर लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं। देर रात से ही श्रद्धालुओं का संगम तट पर जुटना शुरू हो गया था। आज भी करीब दो करोड़ लोगों के स्नान के लिए पहुंचने का अनुमान है।

मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ के बाद इस बार प्रशासन ज्यादा सतर्क है और बेहतर इंतजाम करने का दावा किया जा रहा है। इलाहाबाद के डीसीपी के मुताबिक रेलवे ने कुंभ के लिए सामान्य ट्रेनों के अलावा 70 अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाई हैं।

इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश रोडवेज ने भी रोजाना चल रही बसों के अलावा 1500 अतिरिक्त बसें चलाई हैं। इसके साथ ही शहर में दूसरे किसी भी भारी वाहन के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है और यह रोक 16 तारीख की शाम तक लागू रहेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 15, 2013, 08:25

comments powered by Disqus