Last Updated: Thursday, February 21, 2013, 16:05

नई दिल्ली : अहमदाबाद अपराध शाखा अधिकारियों की एक टीम द्वारा सन् 2004 में 19 वर्षीय छात्रा इशरत जहां की कथित फर्जी मुठभेड़ में हत्या मामले में सीबीआई ने गुजरात के पुलिस अधिकारी जी एल सिंघल को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि आईपीएस अधिकारी सिंघल उस समय पुलिस अपराध शाखा के सहायक आयुक्त थे और उन्हें एजेंसी ने अहमदाबाद में गिरफ्तार किया। उनके आवासीय एवं कार्यालय परिसरों में तलाशी ली जा रही है।
सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि सिंघल ने मुठभेड़ में अहम भूमिका निभायी जबकि गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा गठित विशेष जांच टीम ने मुठभेड़ को फर्जी करार दिया। सिंघल अभी राज्य अपराध रिकार्ड ब्यूरो के अधीक्षक हैं।
अहमदाबाद नगर अपराध शाखा के अधिकारियों की एक टीम ने 15 जून 2004 को अहमदाबाद एवं गांधीनगर के बीच एक खाली सड़क पर इशरत जहां और तीन अन्य लोगों जावेद शेख, जीशान जौहर और अमजद अली राणा को मार दिया था।
कथित फर्जी मुठभेड़ के सबंध में जहां की मां की शिकायत के बाद गुजरात उच्च न्यायालय ने एसआईटी गठित की थी। एसआईटी ने मुठभेड़ को फर्जी करार दिया था। इस रिपोर्ट के बाद उच्च न्यायालय ने मामला सीबीआई को सौंप दिया। अदालत इस मामले में जांच की निगरानी कर रही है। अदालत ने एजेंसी से 15 मार्च तक प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 21, 2013, 14:10