'इस साल नई उंचाई छू सकता है जाली नोट' - Zee News हिंदी

'इस साल नई उंचाई छू सकता है जाली नोट'


नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने पिछले पांच सालों में 3.06 करोड़ रुपये के जाली नोट बरामद किए हैं लेकिन हाल में करोड़ों रुपये के जाली नोटों की जब्ती से इस वर्ष यह संख्या नई उंचाई को छू सकती है।

 

नगर पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डाबरी से वृहस्पतिवार को 2.24 करोड़ रुपये के जाली नोट बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दावा किया कि यह आईएसआई की साजिश है ताकि भारतीय अर्थव्यवस्था में गड़बड़ी फैलाई जा सके।

 

जांचकर्ताओं ने पिछले पांच वर्ष में 210 मामलों में 3.06 करोड़ रुपये बरामद किये और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डाबरी में बरामदगी बहुत बड़ी है।

 

पुलिस का मानना है कि पाकिस्तान की आईएसआई विभिन्न माध्यमों से भारत में जाली नोट भेज रही है और कुछ लोगों का अनुमान है कि खुफिया एजेंसी ने अभी तक 1600 करोड़ जाली नोटों का प्रसार कर चुकी है।

 

पिछले पांच वर्षों के दौरान वर्ष 2007 में सबसे ज्यादा 1.01 करोड़ रुपये के जाली नोट बरामद किए गए।
पिछले वर्ष सबसे कम जाली नोट बरामद किए गए। वर्ष 2011 में 44 मामलों में सिर्फ 28.20 लाख रुपये जब्त हुए।

 

दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक 2009 में 88.39 लाख रुपये, 2008 में 59.19 लाख रुपये और 2010 में 28.84 लाख रुपये बरामद हुए।

 

विश्लेषण से पता चलता है कि फर्जीवाड़ा करने वालों की पसंदीदा नोट सौ रुपये है क्योंकि पिछले पांच वर्षों में जब्त फर्जी नोट में सबसे ज्यादा सौ रुपये के नोट थे।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 15, 2012, 18:04

comments powered by Disqus