जुलाई-अगस्त में होगी अच्छी बारिश: मौसम विभाग

इस साल सामान्‍य रहेगा मॉनसून: मौसम विभाग

इस साल सामान्‍य रहेगा मॉनसून: मौसम विभागज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने इस बार मानसून के बारे में अपने पहले के अनुमान को कुछ कम कर दिया है। विभाग के अनुसार मानसून सामान्य ही रहेगा पर वर्षा अपेक्षाकृत कम भारी रहेगी।

भारतीय मौसम विभाग ने मानसून भविष्यवाणी में आंशिक तौर पर कमी करते हुए जुलाई अगस्त में अच्छी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन दिन में मॉनसून उत्तर भारत को अपनी गिरफ्त में ले सकता है। मौसम विभाग ने कहा है कि मॉनसून का दूसरा चरण सामान्य रहेगा। 96 फीसद बारिश की संभावना जताई गई है।

केंद्रीय योजना और भू-विज्ञान राज्यमंत्री अश्विनी कुमार ने बताया कि देश के उत्तर-पश्चिम हिस्से में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी, जबकि मध्य भारत में 96 फीसदी वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा है मॉनसून 28 जून तक दिल्ली पहुंच जाएगी। इसके अलावा देशभर में बारिश सामान्य होने की भी भविष्यवाणी की गई है।

पूर्वी उत्तार प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है लेकिन शेष हिस्से अभी सूखे के सूखे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून बिहार में पूरी तरह से प्रवेश कर चुका है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, वाराणसी और आसपास के जिलों में गुरुवार को मानसून ने दस्तक दे दी और अगले दो से तीन दिनों के भीतर इसके लखनऊ पहुंचने की उम्मीद है।

First Published: Friday, June 22, 2012, 21:14

comments powered by Disqus