इस साल स्वाइन फ्लू से गई 325 जानें

इस साल स्वाइन फ्लू से गई 325 जानें

नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को माना कि इस साल एक जनवरी से पांच मार्च के बीच इन्फ्लुएंजा ए एच।एएन। वायरस के कारण 325 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज राज्यसभा को बताया कि एक जनवरी 2013 से पांच मार्च 2013 के बीच स्वाइन फ्लू से 325 लोगों की मौत हो गई।

आजाद ने बताया कि स्वाइन फ्लू से बचाव और उसकी रोकथाम के लिए मंत्रालय ने रोगियों की जांच, उनका वर्गीकरण, प्रयोगशाला में परीक्षण से लेकर इलाज तक कई कदम उठाए हैं।

उन्होंने बताया कि केंद्र के पास उपलब्ध स्वाइन फ्लू की दवा ओसेल्टामिविर मांग के अनुसार राज्यों को उपलब्ध करा दी गई है।

आजाद ने कनिमोई के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि पुणे स्थित राष्ट्रीय वायरोलॉजी संस्थान के अलावा 25 प्रयोगशालाओं का नेटवर्क मरीजों में एच।एन। के संक्रमण का परीक्षण कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 12, 2013, 14:16

comments powered by Disqus