`इस्तीफा दें पीएम, वरना नहीं चलने देंगे संसद`

`इस्तीफा दें पीएम, वरना नहीं चलने देंगे संसद`

`इस्तीफा दें पीएम, वरना नहीं चलने देंगे संसद`
नई दिल्ली : कोयला ब्लाकों के आवंटन में कथित घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि जब तक मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा नहीं दे देते तब तक वह संसद की कार्यवाही चलने नहीं देगी।

भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमने प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांगा है और हम इसे लेकर गम्भीर हैं। यह भ्रष्टाचार का एकमात्र मामला नहीं है। इससे पहले 2जी घोटाला, राष्ट्रमंडल खेल घोटाला, हवाई अड्डा सार्वजनिक निजी साझेदारी घोटाला जैसे मामले भी सामने आए हैं। मनमोहन सिंह की सरकार भ्रष्टाचार व लूट की सरकार है।

प्रसाद का बयान विपक्ष के हंगामे के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित होने के बाद आया है। यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्ष संसद की कार्यवाही चलने देगा, प्रसाद ने कहा कि संसद चलाना हमारी जवाबदेही नहीं है। यह पूछे जाने पर यदि सरकार नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट पर बहस कराने के लिए तैयार हो जाती है तो क्या विपक्ष समझौता कर लेगा, प्रसाद ने कहा कि हमने अन्य घोटालों पर चर्चा की है। क्या कार्रवाई की गई? प्रधानमंत्री ने राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में कार्रवाई का वादा किया था। वह शीला दीक्षित (दिल्ली की मुख्यमंत्री) की सरकार को क्यों बचा रही हैं?

उन्होंने कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी दिल्ली हवाई अड्डे पर भी सीएज की रिपोर्ट उठाएगी। पिछले सप्ताह संसद में पेश की गई सीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि निजी कंपनियों को कोयला खंड आवंटन में पारदर्शिता नहीं बरते जाने के कारण सरकारी खजाने को 1.85 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

सीएजी की रिपोर्ट में प्रधानमंत्री को या उनके कार्यालय को प्रत्यक्ष तौर पर तो दोषी नहीं ठहराया गया है। लेकिन ये कोयला खण्ड उस वक्त आवंटित किए गए थे, जब केंद्रीय कोयला मंत्रालय का प्रभार जुलाई 2004 से मई 2009 के बीच प्रधानमंत्री के पास था।

इससे पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं ने मंगलवार को एक बैठक कर मनमोहन सिंह से इस्तीफे की मांग करते रहने का फैसला किया। भाजपा के एक नेता ने कहा कि यदि हमारी मांगों की सुनवाई नहीं होती है तो पूरे सप्ताह, यहां तक कि पूरे सत्र के दौरान भी संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी जाएगी। हम प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग पर अडिग हैं। राजग की मंगलवार को हुई बैठक में भाजपा के अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, शिव सेना के अनंत गीते, अकाली दल के रतन सिंह अजनाला, राजग संयोजक शरद यादव उपस्थित थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 21, 2012, 19:03

comments powered by Disqus