इस्तीफा ना दें जनरल सिंह : स्वामी - Zee News हिंदी

इस्तीफा ना दें जनरल सिंह : स्वामी

नई दिल्ली : जनता पार्टी प्रमुख सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह की जन्मतिथि के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही ‘उनके सम्मान की पुष्टि’ थी और उन्हें इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है।

 

उन्होंने सिंह को योग गुरु बाबा रामदेव की अगुवाई में चल रहे भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन और अपनी अगुवाई में चल रहे एक्शन कमेटी अगेंस्ट करप्शन इन इंडिया (एसीएसीआई) में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।
स्वामी ने एक वक्तव्य में कहा, ‘जनरल वीके सिंह को सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही को अपने सम्मान की पुष्टि के तौर पर लेना चाहिए क्योंकि उनके मूल बिंदू को मान लिया गया है कि 1950 उनका जैविक जन्म का साल नहीं बल्कि प्रशासन द्वारा तय किया गया साल है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 11, 2012, 17:47

comments powered by Disqus