'इस्तीफे का कारण बताएं सिंघवी' - Zee News हिंदी

'इस्तीफे का कारण बताएं सिंघवी'

 

नई दिल्ली : भाजपा ने सोमवार को कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी से यह स्पष्ट करने को कहा कि उन्होंने विधि एवं न्याय मंत्रालय से जुड़ी संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष पद से क्यों इस्तीफा दिया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने कहा कि यह एक गंभीर विषय है, जिसके बारे में भाजपा ने अभी तक कोई वक्‍तव्‍य नहीं दिया था। अब जबकि उन्होंने संसद की समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, इसलिए वह ऐसा करने का कारण बताएं।

 

गौरतलब है कि अभिषेक मनु सिंघवी ने विधि एवं न्याय मंत्रालय पर संसदीय स्थाई समिति के अध्यक्ष पद से और कांग्रेस प्रवक्ता के पद से आज इस्तीफा दे दिया। सिंघवी का इस्तीफा कथित तौर पर उनसे जुड़ी एक सीडी सामने आने और कल संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने से पहले आया है। यह खबर सामने आने के बाद सिंधवी को पिछले सप्ताह कांग्रेस ब्रीफिंग से हटा दिया गया था। सिंघवी ने हालांकि कथित सीडी को दुर्भावनापूर्ण और आधारहीन करार दिया है। सिंघवी विधि एवं न्याय मंत्रालय पर उस संसदीय समिति के अध्यक्ष थे जो लोकपाल विधेयक पर विचार कर रही है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, April 23, 2012, 19:51

comments powered by Disqus