Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 12:52
नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को उन खबरों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि चार केंद्रीय मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा देने और पार्टी के लिए काम करने की पेशकश की है। उसने कहा कि सभी कांग्रेस नेता पार्टी के लिए काम कर रहे हैं चाहे वे सरकार का हिस्सा हैं या संगठन का हिस्सा हैं।
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि आप लोगों की हमेशा कुछ कल्पना करने की आदत है। हर व्यक्ति पार्टी का काम कर रहा है चाहे वे सरकार में हों या सरकार के बाहर। इसलिए मुझे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है।
मुखर्जी से पूछा गया था कि क्या केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, व्यालार रवि और गुलाम नबी आजाद ने अपने पद से इस्तीफा देने और पार्टी के लिए काम करने की पेशकश की है। मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि इन मंत्रियों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर मंत्री पद से इस्तीफा देने और पार्टी के लिए काम करने की पेशकश की थी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 25, 2012, 00:22