Last Updated: Wednesday, April 25, 2012, 10:44
नई दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार को इन खबरों को खारिज कर दिया कि उसके कुछ मंत्रियों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपने पदों से इस्तीफा देने तथा पार्टी के लिए काम करने की पेशकश की है। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने यहां बताया कि अब तक, कांग्रेस अध्यक्ष को न तो किसी से कोई पत्र मिला है और न ही किसी ने उनसे ऐसा कुछ कहा है।
जनार्दन से इन खबरों के बारे में पूछा गया था कि संप्रग सरकार में कांग्रेस के चार मंत्रियों ने अपने पदों से इस्तीफा देने की पेशकश की है और पार्टी के लिए काम करने की इच्छा जताई है। कल चर्चा थी कि जयराम रमेश, सलमान खुर्शीद, गुलाम नबी आजाद और वयलार रवि ने सरकार से इस्तीफा देने तथा पार्टी के लिए काम करने की पेशकश की है। आजाद पहले ही कांग्रेस के महासचिव हैं।
बहरहाल, अप्रवासी मामलों के मंत्री रवि और रमेश ने ऐसा कोई पत्र लिखे जाने से इनकार किया। सूत्रों ने बताया कि विधि मंत्री एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री खुर्शीद ने पिछले माह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजों के तत्काल बाद सोनिया को पत्र लिख कर स्थिति से अवगत कराया था। समझा जाता है कि उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने मंत्री पद से इस्तीफा देने और पार्टी के लिए काम करने की इच्छा जताई थी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 25, 2012, 18:14