Last Updated: Wednesday, September 11, 2013, 23:57
नई दिल्ली : ट्रेन टिकट के लिए और अधिक विकल्प प्रदान करने के मकसद से आईआरसीटीसी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर ‘आईआरसीटीसी एप्लीकेशन फॉर विंडोज-8’ का विकास किया है जिससे लोगों को मौजूदा पोर्टल के अलावा टिकट बुक कराने का एक और माध्यम मिल सकेगा। आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि इस एप्लीकेशन की शुरूआत गुरुवार को की जाएगी।
मौजूदा समय में आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए प्रतिदिन औसतन चार लाख से अधिक टिकटों की बुकिंग होती है। इस नए एप्लीकेशन के शुरू होने के बाद ई-टिकटों की बुकिंग की संख्या में तेजी से इजाफा होने की उम्मीद है। पिछले साल रोजाना औसतन 3.85 लाख ई-टिकटों की बुकिंग होती थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 11, 2013, 23:57