Last Updated: Thursday, August 1, 2013, 23:03

नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन देखने के इच्छुक लोग अब ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर बुकिंग कर सकते हैं। राष्ट्रपति भवन ने गुरुवार को यह सुविधा शुरू की जिसमें एक व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह कम से कम 30 दिन पहले अपना टूर बुक कर सकते हैं। व्यक्तिगत तौर पर या 30 व्यक्तियों से कम के समूह से प्रति व्यक्ति 25 रुपये की दर से शुल्क लिया जाएगा।
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘30 व्यक्तियों से अधिक के एक समूह से 30 व्यक्तियों के लिए 600 रुपये शुल्क लिया जाएगा और अतिरिक्त व्यक्तियों के लिए प्रति व्यक्ति 25 रुपये शुल्क लिया जाएगा।’ उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति भवन की यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली एक जनवरी, 2013 को शुरू की गई थी और तब से अब तक 47,000 से अधिक लोग इस प्रणाली का उपयोग कर राष्ट्रपति भवन की यात्रा कर चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 1, 2013, 23:03