ईडी ने कलमाडी पर आरोप पत्र दाखिल किया - Zee News हिंदी

ईडी ने कलमाडी पर आरोप पत्र दाखिल किया



नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में गुरुवार को आरोप पत्र दाखिल किया और आयोजन समिति के बर्खास्त प्रमुख सुरेश कलमाड़ी और उनके पांच सहयोगियों को ‘अनधिकृत भुगतान’ के मामले में नामजद किया।

 

एजेंसी ने शिकायत इसके निर्णय करने वाले प्राधिकरण के पास दर्ज कराई। इसमें लंदन में 2009 में हुई क्वींस बेटन रिले में पांच करोड़ रूपये की धांधली का आरोप भी लगाया गया है।

 

ईडी ने कलमाड़ी के अलावा आयोजन समिति के पांच अधिकारियों के नाम लिये हैं जिनमें पूर्व महासचिव ललित भनोट, महानिदेशक वी के वर्मा, उप महानिदेशक संजय महेंद्रू, संयुक्त महानिदेशक (लेखा और वित्त) एम जयचंद्रन और ए के मट्टू शामिल हैं।

 

ईडी की शिकायत में यह भी कहा गया है कि किस तरह आयोजन समिति के अधिकारियों ने रिले के लिये अपने ही चार्टर का उल्लंघन करके मर्सीडीज एस क्लास, बीएमडब्ल्यू सात सीरीज जैसे लक्जरी वाहन किराये पर लिये।  (एजेंसी)

First Published: Friday, February 3, 2012, 10:12

comments powered by Disqus